दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड-19 नियमों के साथ तिहाड़ में आयोजित हुआ झंडोत्तोलन कार्यक्रम - AIG Rajkumar

15 अगस्त के मौके पर तिहाड़ जेल में आज झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीजी ने जेल कर्मियों और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया.

Tihar
तिहाड़

By

Published : Aug 15, 2020, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित तिहाड़ जेल मुख्यालय में आज डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्यालय परिसर में झंडा फहराकर सलामी दी.

तिहाड़ जेल डीजी ने जेल कर्मियों और पुलिस जवानों को किया सम्मानित
इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए तिहाड़ जेल के कर्मचारी जेल के ऑफिसर, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवान और उनके अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यालय परिसर में डीजी द्वारा झंडा फहराया गया. जिसके बाद उनको सलामी दी गई. उसके बाद तिहाड़ जेल के बैंड ने अपनी धुन पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया.

डीजी ने जेल कर्मियों और पुलिस जवानों को किया सम्मानित

इसके बाद डीजी ने साल भर में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में बेहतरीन काम करने वाले जेल कर्मियों, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान तिहाड़ के एआईजी राजकुमार, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के कप्तान, जेल के तमाम अधिकारियों के साथ अलग-अलग जिलों के सुपरिटेंडेंट भी मौजूद रहे.

कोरोनावायरस को लेकर बरती गयी काफी सावधानी

तिहाड़ मुख्यालय में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानी बरती गई थी और सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया था. झंडा फहराने के दौरान डीजी से लेकर जवान तक मास्क पहने हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details