नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित तिहाड़ जेल मुख्यालय में आज डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्यालय परिसर में झंडा फहराकर सलामी दी.
डीजी ने जेल कर्मियों और पुलिस जवानों को किया सम्मानित
नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित तिहाड़ जेल मुख्यालय में आज डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्यालय परिसर में झंडा फहराकर सलामी दी.
डीजी ने जेल कर्मियों और पुलिस जवानों को किया सम्मानित
इसके बाद डीजी ने साल भर में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल में बेहतरीन काम करने वाले जेल कर्मियों, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान तिहाड़ के एआईजी राजकुमार, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के कप्तान, जेल के तमाम अधिकारियों के साथ अलग-अलग जिलों के सुपरिटेंडेंट भी मौजूद रहे.
कोरोनावायरस को लेकर बरती गयी काफी सावधानी
तिहाड़ मुख्यालय में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानी बरती गई थी और सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया था. झंडा फहराने के दौरान डीजी से लेकर जवान तक मास्क पहने हुए नजर आए.