नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रहने वाले राजकपूर का दावा है कि उन्होंने अगस्त के महीने में कोविशील्ड का पहला डोज बिहार में अपने गांव में लगवाया था और कुछ दिन बाद ही दिल्ली लौट आए और अब तीन दिन पहले जब दूसरी डोज लेने की बारी आई तो पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर गए. वहां पहले डोज के आधार पर जब चेक किया गया तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने दूसरा डोज लगवा लिया है और कोविन साइट पर डिटेल उपलब्ध है.
जबकि उनका कहना है कि उन्होंने कोविशील्ड का दूसरा डोज नहीं लगवाया. अब ये जानकारी सुनकर राजकपूर को कुछ समझ ही नहीं आ रहा कि वैक्सीन उन्होंने लगवाई नहीं, लेकिन डेटा अलग ही बता रहा है. अब वे इस बात से परेशान हैं कि अब आखिर दूसरा डोज लगवाएं कैसे. अब वे और उनका परिवार ओमीक्रोन के खतरे से परेशान हैं अब उनका कहना है कि ये बहुत बड़ी साजिश है क्योंकि कहीं ना कहीं आंकड़े जो दिखाए जा रहे हैं उसमें गड़बड़झाला है.
ये भी पढ़ें-Rohini Court Blast: आरोपी वैज्ञानिक ने किया खुदकुशी का प्रयास, हालत खतरे से बाहर