दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब कारोबारी और पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग - दिल्ली क्राइम न्यूज

former Punjab MLA Deep Malhotra: पंजाब के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा ​​एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल रविवार शाम को उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.

पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग
पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके स्थित पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग की वारदात हुई है. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसे मई में राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिली थी.

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 6:45 बजे के करीब पंजाबी बाग थाना पुलिस को पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर किसी अज्ञात द्वारा गोली चलाने की घटना की जानकारी मिली. इस सूचना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां खाली खोखे बरामद किए गए.

पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक व्यक्ति पैदल आया था और दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग की. वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गया. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, गोली किसी को लगी नहीं है. उनके अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा किसी धमकी के बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई है.

फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले फरीदकोट के रहने वाले इस शराब कारोबारी के शराब ठेकों को भी आग लगाया गया था, जिसके पीछे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का हाथ बताया जा रहा था. हालांकि, इस बात की पुष्टि वेस्ट जिला पुलिस ने नहीं की है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details