दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

#DelhiPollution: खतरनाक स्तर पर राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर, लोग शादियों में जला रहे पटाखे - Khuleaam patakhe jala rahe log

राजधानी में प्रदूषण को कम करने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. बात लॉकडाउन तक पहुंच गई है, तो वहीं रोक के बावजूद लोग शादियों में धड़ल्ले से शादियों में पटाखे फोड़ रहे हैं और कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है.

Firecrackers being openly
Firecrackers being openly

By

Published : Nov 16, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में जहां प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर को पार करता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद नौबत यहां तक आ गई है कि सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की बात कर रही है. बावजूद इसके प्रदूषण रोकने के लिए कोई भी कोशिश ठोस रूप से नहीं दिख रही है.

दरअसल राजधानी में पटाखे पर तो काफी समय से पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. बावजूद इसके दिवाली पर भी खूब पटाखे छूटे, जिसमें राजनीतिक पार्टी के नेता भी पीछे नहीं रहे. अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है तो इसमें भी जमकर पटाखे फूट रहे हैं. लेकिन हैरानी इस बात की है कि प्रदूषण पर बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए कोई भी एजेंसी काम करती नहीं दिख रही है.

लोग शादियों में खुलेआम जला रहे पटाखे

ये भी पढ़ें:#DelhiPollution: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का सुझाव, बंद हो कन्स्ट्रक्शन और इंडस्ट्री

दिल्ली के पश्चिम जिले के रणहौला इलाके में शादी के दौरान जमकर और काफी देर तक पटाखे फूटे और धुआं चारों ओर फैलता रहा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पटाखों की रोशनी और रोशनी के बाद उठे धुएं के गुबार को देखने वाला कोई नहीं है. न तो दिल्ली सरकार की कोई एजेंसी है और न ही दिल्ली पुलिस ही इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास कर रही है. यह सिर्फ रणहौला इलाके की एक तस्वीर है लेकिन इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शादियां हो रही हैं और वहां भी पटाखे खूब जल रहे हैं. लेकिन इन पटाखों को जलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कोई भी एजेंसी सामने नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : जहरीली हवा बिगाड़ रही दिल्ली-NCR की सेहत, AQI पहुंचा 331

इन हालातों को देखकर जहां दिल्ली सरकार की प्रदूषण रोकने की मंशा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है. वहीं दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता को देखकर हैरानी होती है कि इन हालातों में जब इस तरह से खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही तो आखिर प्रदर्शन रुकेगा कैसे और रोकेगा कौन.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details