नई दिल्लीः गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राजधानी में आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है. देर रात मुंडका थाने के इंडस्ट्रियल इलाके में आग की खबर से सनसनी फैल गई. ये आग इलेक्ट्रॉनिक सामान के वेयर हाउस और गोदाम में लगी थी. आग ने महज कुछ ही देर में पूरे वेयर हाउस को चपेट में ले लिया.
मुंडकाः इलेक्ट्रॉनिक वेयर हाउस में लगी आग पर पाया गया काबू - मुंडका आग
आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में बीती रात एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के वेयर हाउस में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मुंडका आग
इस दौरान आसपास के इलाकों में भी धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों ने और यहां तैनात गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियों को बुलाना पड़ा, फिर कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं आग लगने के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. लेकिन गनीमत रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Last Updated : Jul 9, 2020, 9:31 AM IST