दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सर्दियों में बढ़ी आग लगने की घटनाएं, ऐसे बरतें सावधानी

राजधानी दिल्ली में सर्दी के दिनों में आगजनी की घटनाओं के कारण फायर विभाग की चुनौतियां बढ़ जाती है. फायर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उनका कहना है कि आप चाहे घर में हो या फैक्ट्री में थोड़ी सी सावधानी बरत कर आगजनी की घटना को टाला जा सकता है.

delhi latest news
दिल्ली में आगजनी की घटनाएं

By

Published : Jan 16, 2023, 2:23 PM IST

दिल्ली में आगजनी की घटनाएं

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी के दिनों में आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है. नए साल के शुरुआती 15 दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आगजनी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. साउथ दिल्ली में तो आगजनी की घटना में एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. वैसे हर साल सर्दी में आग लगने की घटना में तेजी आ जाती है. फायर विभाग इसके लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हैं.

फायर विभाग के अधिकारियों का मानना है कि लोग जरा सी सावधानी बरतें तो आग लगने की घटनाओं से बचा जा सकता है. रविवार को वेस्ट दिल्ली और आउटर दिल्ली के इलाके में दो जगह आग लगने की घटना हुई. पहली घटना मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में टायर की दुकान की है, जबकि दूसरी घटना मुंडका की है. गनीमत रही कि दोनों ही घटना में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1.4℃ पर पहुंचा पारा

फायर विभाग के डिविजनल ऑफीसर का कहना है कि गर्मी की तरह सर्दियों में भी बिजली का लोड बढ़ जाता है. उनके अनुसार सर्दियों में भी काफी आग की कॉल आती है. दूसरे सीजन के बजाय सर्दियों में आग का पता देर से चलता है. इसलिए इंडस्ट्रियल इलाके के लिए उनकी सलाह है कि अपने लोड को अधिक से अधिक मेंटेन करने की कोशिश करें. जहां बिजली के काम होते हैं, वहां नजर बनाए रखने की अधिक जरूरत होती है. ऐसी किसी घटना की अगर शुरुआत होती है तो आसानी से आग बुझाई जा सके. साथ ही आग बुझाने के उपकरण को भी दुरुस्त रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च

सर्दी के मौसम में घर में आग लगने की घटना या फिर धुएं से दम घुटने की घटना बढ़ने को लेकर फायर विभाग के अधिकारी का कहना है कि बंद कमरे में अंगीठी नहीं जलाना चाहिए. हीटर का प्रयोग सोच समझकर ही करना चाहिए. क्योंकि इन चीजों की बंद क्षेत्र में इस्तेमाल के दौरान ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे दम घुटने की घटनाएं बढ़ जाती है. बंद कमरे में आग या अंगीठी किसी भी हालत में नहीं जलानी चाहिए. हीटर का इस्तेमाल तब तक ही करना चाहिए जब तक आप जाग रहे हैं, वरना हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है. छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर आग की घटनाओं को टाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details