नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में देर रात एक कूड़ेदान में आग लग गई. दिवाली पर काफी मात्रा में कूड़ा जमा था, इसलिए आग लगते ही तेजी से फैल गई और आग की तेज लपटें वहां से उठने लगी. इस बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और मौके पर पहुंची दो फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. लेकिन आग पर काबू पाने के लिए उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हालांकि, सुबह तक आग बुझाने का काम जारी था क्योंकि कूड़े में प्लास्टिक पॉलीथिन और कागज होने की वजह से आग ना सिर्फ तेजी से फैली थी बल्कि कूड़े के ढेर के अंदर तक आग फैल गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम सुबह तक बुझाने का प्रयास कर रही थी. जिस तरह से आग फैली उससे चारों और वातावरण में काफी धुआं फैल गया था और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन आसपास रहने वाले लोग काफी देर तक परेशान रहें और वह आग बुझने का इंतजार करते रहे.