नई दिल्ली:दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में फोम के गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. शाम करीब चार बजे इस फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था.
इस आग के बारे में फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें- इंदिरापुरम: व्यस्त बाजार की एक बेकरी शॉप में लगी भयंकर आग