नई दिल्ली : पश्चिम विहार ब्लॉक A-5 के जनता सब्जी मार्किट में बीती रात आग लग गई. इसके कारण दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार आग देर रात दो बजे के करीब लगी और धीरे-धीरे पूरे सब्जी मंडी में फैल गई. इससे कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन आग पूरी मार्केट में फैलने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा.
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन इस बीच सब्जी मंडी में दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. आग बुझा के समय एक फायर कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे फर्स्ट एड दिया गया. इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं हैं.