दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पंजाबी बाग स्थित झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. घटना में पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग
पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 10, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार रात पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं और लोगों के समान जल गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

आधी रात झुग्गियों में लगी आग:वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गियों में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद 50 फायर ब्रिगेड कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा कूलिंग का काम किया जा रहा है.

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 1:45 बजे सूचना मिली की पंजाबी बाग की झुग्गियों में आग लगी है. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 10 गाड़ियां भेजी गई. लगभग सवा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5:00 बजे आग पर काबू पाया गया. फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़े-दिल्ली: ग्रेटर कैलाश 2 स्थित एचडीएफसी बैंक में लगी आग

इस आग की घटना में कितनी झुग्गियां जली हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं आग लगने की वजह का भी पता फिलहाल नहीं चल पाया है और मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया कि घटनास्थल के आसपास कई झुग्गियां बसी हुई थी. साथ ही क्षेत्र में काफी कबाड़ भी फैला हुआ था. इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 स्थित एक बैंक में आग लगने की घटना सामने आई थी.

ये भी पढ़े-Delhi Fire: तिलक नगर में दुकान में लगी आग, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details