नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दिनों मौसम में बदलाव के बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी गर्मी की चपेट में आ रही है. ऐसे में तापमान बढ़ने से आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ रही है. मंगलवार देर रात वेस्ट जिले के विकासपुरी इलाके में चलती कार में अचानक आग लगने की घटना हुई. गनीमत रही कि कार चला रही महिला कार से धुआं निकलता देख तुरंत कार से निकल भागी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
महिला चालक के कार से बाहर निकलते ही कुछ मिनटों में ही कार आग के शोलों में तब्दील हो गई. दूर खड़े लोग बस आग को जलता देख रहे थे. इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी. हालांकि जिस जगह कार में आग लगने की घटना हुई, वहां सड़क के दोनों तरफ और भी कार खड़ी थी. आग की तेज लपटों के कारण पास खड़ी एक और कार इसकी चपेट में आ गया. लेकिन फायर विभाग की गाड़ी ने उसे समय रहते बुझा लिया.