नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर के कृष्णा पार्क इलाके में अचानक एक इनर्टर बैटरी की दुकान में भयानक आग लग गई. जहां देखते ही देखते दुकान में रखा हुआ लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इनवर्टर की दुकान में लगी भीषण आग
कई घंटों के बाद आग बुझी
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम अचानक से दुकान के अंदर से तेज धुंए के साथ आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने फौरन मामले की जानकारी दुकान के मालिक को दी, साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई.
जहां आग इतनी भीषण थी कि इस आग को बुझाने के लिए लगभग तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और फायर कर्मियों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस भीषण आग में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया
फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और ना ही आग के लगने के सही कारणों का पता चल सका हैं.