नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर इलाके में शनिवार को एक निजी बैंक में आग लग गई. लोगों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पहली मंजिल को भी चपेट में ले लिया. इसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर एक-एक करके 13 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि बैंक का काफी सामान जलकर राख हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. मौके पर फैल रही आग से आसपास की दुकानों को भी खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया कि शनिवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी. पहले घटनास्थल पर केवल चार फायर टेंडर भेजे गए थे, लेकिन स्थिति को देखते हुए और फायर टेंडर भेजे गए. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है.