नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में स्थित चूनाभट्टी के पास रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ गई और धूं-धूं कर जल रही आग की लपटें आसमान में दिखाई देने लगी.
कीर्ति नगर: चूनाभट्टी इलाके में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर - आग की लपटें
कीर्ति नगर थाने के पीछे कुछ दूरी पर स्थित चूनाभट्टी इलाके में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी. आग की सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
![कीर्ति नगर: चूनाभट्टी इलाके में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर Kirti Nagar lime Bhatti area fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7297550-828-7297550-1590115330248.jpg)
आग की लपटें आसमान में दिखने लगी
आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें और धुआं आसमान में दूर से दिखाई पड़ रहा था. हादसा कीर्ति नगर थाना के पीछे कुछ दूरी पर स्थित चूनाभट्टी इलाके में हुआ है. इस बारे में फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही आग लगने की सूचना मिली है, नजदीकी फायर स्टेशन कीर्ति नगर, मोती नगर, हरी नगर, जनकपुरी आदि कई स्टेशनों से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई है.
आग लगने के कारणों की होगी जांच
फायर कंट्रोल रूम के ऑफिसर का कहना है कि आग किस वजह से लगी है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. जांच में साफ हो जाएगा कि आग किस वजह से लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.