दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident in Slum: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, शादी की तैयारी के लिए रखी नकदी व सामान जलकर खाक - delhi latest news

दिल्ली के महात्मा गांधी कैंप स्थित झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि एक झुग्गी में बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखी नकदी व सामान जलकर खाक हो गया। Fire breaks out in slums due to cylinder explosion, Fire Incident in Slum

Fire breaks out in slums due to cylinder explosion
Fire breaks out in slums due to cylinder explosion

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार रात पंजाबी बाग स्थित महात्मा गांधी कैंप की झुग्गियों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग एक झुग्गी में लगी थी, जिसने पास की तीन अन्य झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। घटना में एक व्यक्ति भी घायल हो गया।

दरअसल यह घटना गुरुवार शाम सात बजे के करीब हुई। बताया गया कि खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगी थी, जिसने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद सिलेडर फट गया, जिससे आग तीन और झुग्गियों में फैल गई। इनमें से एक झुग्गी में तो बेटी की शादी की तैयारी के लिए कैश और अन्य सामान रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली, वरना ये आग अन्य झुग्गियों को भी चपेट में ले सकती थी।

यह भी पढ़ें-Fire in cylinder warehouse: गाजियाबाद में सिलेंडर के गोदाम में लगी भयंकर आग, सील बिल्डिंग में अवैध रूप से चलाया जा रहा गोदाम

घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई है, जिसे आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और अन्य विभाग भी पहुंचे। वहीं झुग्गी में रहने वाले लोगों ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी झुग्गी के पुनर्निर्माण के लिए मदद की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार से पहले उनका घर छिन गया और सर्दियों की भी जल्द ही शुरुआत होने वाली है. ऐसे में वे परिवार के साथ कहां जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Delhi: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details