नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार रात पंजाबी बाग स्थित महात्मा गांधी कैंप की झुग्गियों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग एक झुग्गी में लगी थी, जिसने पास की तीन अन्य झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। घटना में एक व्यक्ति भी घायल हो गया।
दरअसल यह घटना गुरुवार शाम सात बजे के करीब हुई। बताया गया कि खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगी थी, जिसने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद सिलेडर फट गया, जिससे आग तीन और झुग्गियों में फैल गई। इनमें से एक झुग्गी में तो बेटी की शादी की तैयारी के लिए कैश और अन्य सामान रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली, वरना ये आग अन्य झुग्गियों को भी चपेट में ले सकती थी।