नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ गर्मी है, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार तड़के राजौरी गार्डन इलाके में चार मंजिला इमारत की चौथी फ्लोर पर अचानक आग लग गई. जानकारी मिलते ही दमकल की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया. इस घटना में एक फायरकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. घर में रखा लाकों का सामान जलकर खाक हो गया.
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में घर का कोई सदस्य तो घायल नहीं हुआ लेकिन आग बुझाते हुए एक फायरकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. आग लगने की घटना सुबह तकरीबन 4:30 बजे के आसपास हुई. फायर ब्रिगेड को जानकारी मिलने के बाद एक-एक करके चार फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही कि आग लगने की घटना के बाद घर में रह रहे लोगों की नींद खुल गई और वे घर से बाहर निकल आए.
इस बिल्डिंग के साथ वाली बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हेल्थ केयर सेंटर भी है, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टाल गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. बता दें, गुरुवार को ही मुखर्जी नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें लगभग 300 बच्चे फंस गए थे. इस दौरान सभी छात्र खिड़की के जरिए रस्सी के सहारे निकल पाए. घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.