दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire in Rajouri Garden: राजौरी गार्डन की बिल्डिंग में लगी आग, दमकलकर्मी घायल - A fireman injured in Rajouri Garden

राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार तड़के राजौरी गार्डन के चार मंजिला इमारत की चौथी फ्लोर पर अचानक आग लग गई. दमकल की 4-5 गाड़ियों ने इस पर काबू पाया. इस दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया. वहीं घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 2:22 PM IST

राजौरी गार्डन की बिल्डिंग में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ गर्मी है, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार तड़के राजौरी गार्डन इलाके में चार मंजिला इमारत की चौथी फ्लोर पर अचानक आग लग गई. जानकारी मिलते ही दमकल की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया. इस घटना में एक फायरकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. घर में रखा लाकों का सामान जलकर खाक हो गया.

फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में घर का कोई सदस्य तो घायल नहीं हुआ लेकिन आग बुझाते हुए एक फायरकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. आग लगने की घटना सुबह तकरीबन 4:30 बजे के आसपास हुई. फायर ब्रिगेड को जानकारी मिलने के बाद एक-एक करके चार फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही कि आग लगने की घटना के बाद घर में रह रहे लोगों की नींद खुल गई और वे घर से बाहर निकल आए.

इस बिल्डिंग के साथ वाली बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हेल्थ केयर सेंटर भी है, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टाल गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. बता दें, गुरुवार को ही मुखर्जी नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें लगभग 300 बच्चे फंस गए थे. इस दौरान सभी छात्र खिड़की के जरिए रस्सी के सहारे निकल पाए. घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Last Updated : Jun 16, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details