नई दिल्ली: राजधानी में हरि नगर स्थित ओयो होटल में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई. आग यहां के बिजली पैनल बॉक्स में लगी थी. आग की लपटें और धुएं के कारण कमरे में ठहरे लोगों को परेशानी होने लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड के आने से पहले खिड़की को तोड़कर नीचे बस खड़ी करके होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी के अनुसार उस वक्त होटल में 15-20 लोग मौजूद थे.
मौके पर मौजूद सुमित ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों के निकलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. वहीं अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 3:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके बाद चार-फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया, जिन्होंने महज आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. लेकिन इसका सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.