दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रताप नगर में पार्क के गेट पर लगी आग, बिजली के तारों से चिंगारियां निकलीं - प्रताप नगर अपडेट न्यूज बिजली के तार से चिंगारी निकली

प्रताप नगर इलाके के एक पार्क के मेन गेट पर अचानक बिजली के तार में लगी आग से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आग के बाद जिस तरह से वहां पटाखे की तरह आग की चिंगारियां निकलने लगीं, उससे आसपास के लोग वहां से अलग हो गए. हालांकि इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Fire at the park gate in Pratap Nagar
बिजली के तारों में लगी आग

By

Published : Dec 27, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली:मोबाइल में कैद आग की इस फुटेज को देखिए, जो पार्क के मुख्य गेट पर बिजली के तारों में लगी है. आग इस तरह से फैल रही मानो दिवाली पर फुलझड़ियां फूट रही हैं. दरअसल प्रताप नगर इलाके का यह पार्क है जिसके मुख्य द्वार पर बिजली के तारों में यह आग अचानक लगी. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस पार्क से दो-तीन तारें जा रही हैं और शॉर्ट सर्किट होने के बाद सभी तारें आपस में जलने लगीं.

बिजली के तारों में लगी आग

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चौथे फ्लोर से गिरकर महिला और बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत


हालांकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त पार्क में बहुत कम लोग ही थे. कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर भी आग बुझाने की कोशिश की. कुछ ही देर बाद आग खुद ही बुझ गई. बाद में निजी बिजली कंपनी को जानकारी दी गई. जिसके बाद इन तारों को ठीक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details