नई दिल्ली:दिल्ली के वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके में एक व्यक्ति ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और जब बाइक सवार ने उसे गाड़ी ठीक से चलाने की नसीहत दी तो उसने उल्टा मारपीट शुरू कर दी .इतना ही नहीं उसने पीड़ित की हाथ की उंगली का एक हिस्सा ही काट कर अलग कर दिया फिलहाल आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार लिया गया
दरअसल, ख्याला इलाके में रहने वाले राजेश अपनी पत्नी को केशोपुर सब्जी मंडी तक छोड़ने गए थे. इसके बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस बीच एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को हिट किया. जिससे उनके पैर में चोट लगी. इस पर पीड़ित राजेश ने कार चालक को आराम से गाड़ी चलाने की नसीहत दी.
राजेश के अनुसार कार चालक जिसकी पहचान उमंग बजाज के रूप में हुई है. उसे गाड़ी आराम से चलाने की नसीहत इतनी नागावार गुजरी कि कार से उतरकर उसने पहले मारपीट शुरू कर दी और उतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पीड़ित राजेश के बाएं हाथ की एक उंगली का एक हिस्सा ही अपने दातों से काट डाला. पीड़ित ने जैसे तैसे पुलिस को कॉल किया और मामले की सूचना दी .