नई दिल्ली :राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घटना मंगलवार रात विकासपुरी इलाके की है, जब कुछ कार सवार मनचले एक सोसायटी की दीवार पर टॉयलेट कर रहे थे तो सोसायटी के एक व्यक्ति ने विरोध किया, जिसके बाद उन मनचलों ने न सिर्फ उस व्यक्ति की पिटाई कर दी जब सोसायटी के गार्ड आए और उन लड़कों को पकड़ने की कोशिश की तो उन लड़कों ने पहले एक गार्ड को टक्कर मारी और फिर गाड़ी में फंसे गार्ड को 400 मीटर तक घसीटा. अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
बदमाशों की गाड़ी की टक्कर से गार्ड की हालत गंभीर है, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें गार्ड के गाड़ी के पीछ के भाग में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है और अपराधी निर्दयता से उसे घसीटते हुये भाग रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन सोसायटी के लोग डरे हुए हैं और वे पुलिस से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
सोसायटी की दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर मारपीट, गार्ड को 400 मीटर तक घसीटा - सोसायटी की दावीर पर पेशाब करने से मना करने पर मारपीट
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां सोसायटी की दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर बदमाशों ने न सिर्फ एक एक व्यक्ति की पिटाई की बल्कि उसे बचाने आये गार्ड को भी गाड़ी में 400 मीटर तक घसीटते रहे. अब इस मामले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सोसायटी की दावीर पर पेशाब करने से मना करने पर मारपीट
ट्रेन में चोरी करने के लिए बनाई गैंग, गाजियाबाद में साथियों संग धरा गया सरगना
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल गार्ड का नाम महेंद्र शर्मा है, जिसकी हालात गंभीर है. अब तक पहले डीडीयू फिर सफदरजंग, आर एम एल फिर प्राईवेट हॉस्पिटल में रेफर करते हुए अब एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, हालांकि जिस लड़के ने टॉयलेट करने का विरोध किया और उसके साथ मारपीट हुई वो या उसका परिवार मीडिया के सामने नही आ रहा, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.