मायापुरी स्थित शोरूम में लगी भीषण आग नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में बारिश के बावजूद अलग-अलग इलाकों में आगजनी की खबरें भी आ रही है. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की है, जहां बुधवार सुबह गाड़ियों के एक सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना फायर सर्विस को दी गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 19 दमकल की गाड़ियां भेजी गई. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मायापुरी फेस वन स्थित महिंद्रा गाड़ी के शोरूम में यह आग लगी. यह बिल्डिंग चार मंजिली थी और इसमें गोदाम भी बने थे. प्लास्टिक का सामान रखे होने के कारण आग तेजी से फैलती गई. इमारत में किसी के भी फंसे होने की खबर नहीं है. वहीं, आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.
ये भी पढ़ेंः Fire in Delhi: मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौजूद
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के फायर स्टेशन से सभी दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें, इससे पहले वेस्ट दिल्ली के हरिनगर स्थित ओयो होटल में भी आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें शीशे को तोड़ कर उसमें फंसे लोगों को निकाला गया था. हालांकि उसमें भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यहां नियमों को ताक पर रखकर गाड़ियों की सर्विस की जाती थी. इन इमारतों में आग से बचाव के सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगे थे.
आग पर काबू पा लिया गया है. यह महिंद्रा का सर्विस सेंटर है. आग पहली मंजिल पर लगी थी. आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. -अशोक कुमार जयसवाल, डीएफओ, दिल्ली अग्निशमन सेवा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के हरि नगर स्थित OYO होटल में लगी आग, बस लगाकर लोगों को निकाला गया बाहर