दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का किया विरोध तो आरोपियों ने जमकर पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात - लड़की से छेड़छाड़

दिल्ली के द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर जमकर झगड़ा हुआ. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. आरोपियों में कई लड़के नाबालिग हैं.

fierce fight over opposing molestation of a girl in Dwarka delhi
छेड़छाड़ का किया विरोध करने पर मारपीट

By

Published : Dec 6, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के द्वारका के उत्तम नगर इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर झगड़ा हुआ. घटना की वारदात पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

छेड़छाड़ का किया विरोध करने पर मारपीट

क्या था मामला
पीड़ित युवक और नाबालिक लड़की के मुताबिक गुरुवार देर शाम नाबालिक लड़की को पहले इन आरोपी युवकों ने पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे, जहां नाबालिक भाग कर घर पहुंची और अपने पिता को बुलाकर लाई.

वहीं दूसरी तरफ आरोपी लड़के मौके से भागकर पास की दूसरी गली में पहुंचे और वहां से जा रहे एक युवक और उसकी महिला दोस्त को घेर लिया और छेड़खानी करने लगे. ऐसे में जब दोनों ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने दोनों पर हमला बोल दिया. वहीं युवक और उसकी महिला दोस्त की जमकर पिटाई की. साथ ही युवक से उसकी पूरी सैलरी भी लूट ली.

CCTV मे कैद हुई वारदात
वहीं यह सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. हालांकि, वारदात के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details