नई दिल्ली: कोरोना का कहर चलते जिस प्रकार इस समय कई व्यापारी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीमीटर सहित अनेक उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है.
सदर बाजार का कोई भी व्यापारी इस प्रकार की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया या उनको पता लगा कि वह इस प्रकार का कार्य कर रहा है तो उसका व्यापारी बहिष्कार कर सख्त कार्रवाई करेंगे. यह जानकारी फेडरेशन के वाइस चेयरमैन और नेशनल अकाली दल के परमजीत सिंह पम्मा ने दी.
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा- बड़े दुख की बात है कि एक तरफ तो लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए अस्पतालों के इधर-उधर दौड़ रहे हैं और बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर ना मिलने के कारण एक दूसरे के हाथ-पांव जोड़ रहे हैं, किसी प्रकार उनकी सहायता कोई कर पाए. मगर दूसरी ओर कुछ व्यापारी अपने छोटे लालच के लिए इन सामानों की कालाबाजारी करने के लिए दबा कर बैठे हैं जो फेडरेशन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.