दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कालाबाजारी पर व्यापारी संघ सख्त, उठाएगा कड़े कदम - फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

कोरोना के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीमीटर सहित अनेक उपकरणों की कालाबाजारी को देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.

कोरोना काल में कालाबाजारी
कोरोना काल में कालाबाजारी

By

Published : May 2, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना का कहर चलते जिस प्रकार इस समय कई व्यापारी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीमीटर सहित अनेक उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है.

कोरोना काल में कालाबाजारी

सदर बाजार का कोई भी व्यापारी इस प्रकार की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया या उनको पता लगा कि वह इस प्रकार का कार्य कर रहा है तो उसका व्यापारी बहिष्कार कर सख्त कार्रवाई करेंगे. यह जानकारी फेडरेशन के वाइस चेयरमैन और नेशनल अकाली दल के परमजीत सिंह पम्मा ने दी.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा- बड़े दुख की बात है कि एक तरफ तो लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए अस्पतालों के इधर-उधर दौड़ रहे हैं और बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर ना मिलने के कारण एक दूसरे के हाथ-पांव जोड़ रहे हैं, किसी प्रकार उनकी सहायता कोई कर पाए. मगर दूसरी ओर कुछ व्यापारी अपने छोटे लालच के लिए इन सामानों की कालाबाजारी करने के लिए दबा कर बैठे हैं जो फेडरेशन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

कालाबाजारी बंद कर सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं

पम्मा, पवन कुमार और राकेश यादव ने कहा कि जब भी कभी देश में कोई आपदा आई है तो व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर मदद की है, मगर चाहे वह गुजरात में भूकंप या किसी राज्य में बाढ़ आई यहां तक के प्रधानमंत्री राहत कोष में भी बढ़-चढ़कर सहायता की है.

परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सदर बाजार व्यापारियों की ऑनलाइन बातचीत हुई, जिसमें फेडरेशन के वाइस चेयरमैन पवन कुमार अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, सतपाल सिंह मंगा, प्रकाश महेन्द्रू, पवन खंडेलवाल, रजिंदर शर्मा,कमल कुमार, राज सपरा, सुरेंद्र महेन्द्रू सहित अनेक व्यापारियों ने फैसला किया.

हम ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे और इस पर एक कमेटी भी गठित करेंगे जो ऐसे व्यापारियों पर नजर रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details