नई दिल्लीः चाेरी के आराेप में तिहाड़ में बंद अंकित तिवारी की पिछले महीने 19 तारीख को माैत हाे गयी थी. तब से उसके बुजुर्ग पिता उमाशंकर तिवारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के थाने के चक्कर काट रहे हैं. हस्तसाल इलाके का रहने वाला अंकित को विकासपुरी पुलिस ने चोरी के इल्जाम में चार मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 20 मई काे अंकित से मुलाकात की तारीख तय थी, एक दिन पहले उसकी मौत की खबर आई. इस खबर से परिवार के लोग गमगीन हैं.
उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अंकित काे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी ताे फिर किन परिस्थितियाें में उसकी मौत हो गई. उमा शंकर तिवारी का कहना है कि बेटे की मौत की जानकारी चार घंटे बाद दी गई. यह भी नहीं बताया गया कि आखिर क्या हुआ था. बेटे की बॉडी को जब उन्होंने देखा था तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. इस संबंध में तिहाड़ जेल प्रशासन से उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. ऊपर से 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी उन्हें बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गयी है.