नई दिल्ली:तिलक नगर इलाके के गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना घर बेचने को मजबूर है. अब वे अपना घर बार छोड़कर कहीं और जाने का मन बना चुके हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके सामने वाले मकान में रहने वाला परिवार उनके मकान को जबरन खरीदना चाहता है. जिसके चलते वह इस घर की महिलाओं और लड़कियों पर गन्दे और भद्दे कमेंट करता रहता है. इस संबंध में उन्होंने तिलक नगर थाने में शिकायत भी दी है, लेकिन महीने भर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
उदासीन बना पुलिस प्रशासन
पिछले 1 महीने से गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार अपने पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना यह घर बेचने को मजबूर हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा बोर्ड भी लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत तिलक नगर थाने में एक बार नहीं कई बार की है. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं जब थक हार कर इस परिवार ने 3 दिन पहले जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया तो एसएचओ कार्रवाई करने की बजाय इस परिवार को ट्वीट करने के लिए सवाल जवाब कर रहे हैं. अब यह परिवार इतना परेशान हो चुका है कि अपना मकान बेचने को तैयार है.