नई दिल्ली : एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में लगातार सुधार के दावे किए जाते हैं. इसके बावजूद समय-समय पर कैदियों के पास से मोबाइल, चाकू और हथियार बरामद हो रहे हैं, बल्कि जेल के अंदर हत्या जैसी संगीन वारदातें भी होती रहती हैं. ताजा घटना में जिस तरह से जेल नंबर 3 में कई मामलों में बंद अपराधी प्रिंस तेवतिया की दूसरे कैदियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
अंकित गुर्जर की भी तिहाड़ जेल में हुई थी हत्या:इससे पहले अगस्त 2021 में इसी जेल के नंबर तीन में बंद कई मामलों में अपराधी अंकित गुर्जर की भी हत्या कर दी गई थी. अब इस तरह की घटना एक बार फिर से सामने आने से तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, मृतक कैदी प्रिंस तेवतिया की पत्नी और मां भी तिहाड़ की सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं. मृतक की मां का कहना है कि इस हत्या में पुलिस की मिलीभगत थी, तभी यह हत्या हुई है. इसके अलावा मां ने कहा कि जेल के अंदर चाकू छूरी कैसे पहुंची , जब हर चीज की जांच होती है. यहां तक की कपड़ा और खाना की जांच होती है तो छूरी कैसे अंदर पहुंच गई. वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि प्रिंस को छह चाकू लगे हैं. मुझे उन्हें देखने तक नहीं दिया गया है.