नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने का धंधा जोरों पर है. ऐसे ही एक नकली पुलिस वाले को सागरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण नाम का यह आरोपी अपने आप को सागरपुर थाने में एडिशनल एसएचओ बता कर लोगों के बीच जाता था. साथ ही लोगों को बड़े-बड़े टेंडर दिलाने के झांसे में लेता और उनसे लाखों रुपए वसूलता था.
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर जिस पर तीन स्टार लगे होते थे, जहां-तहां मार्केट में गस्त करने पहुंच जाता था. खुद को सागरपुर थाने का एडिशनल एसएचओ बताता था. थाने के पुलिस वाले भी उसे सैल्यूट करते थे. लेकिन एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया और फिर बुधवार को नकली इंस्पेक्टर आरके शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो धक्का देकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात