दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लुफ्थान्सा एयरलाइंस का फर्जी कैप्टन गिरफ्तार, 15 बार लगा चुका है सुरक्षा में सेंध - नकली वर्दी में सफर

सीआईएसएफ की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक फर्जी फ्लाइट कैप्टन को पकड़ा है. वो 15 बार इस तरह नकली वर्दी में सफर कर चुका है.

फर्जी कैप्टन गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:07 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक विदेशी एयरलाइंस (लुफ्थान्सा एयरलाइंस) के फर्जी फ्लाइट कैप्टन को गिरफ्तार किया. उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

फर्जी कैप्टन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि लुफ्थान्सा एयरलाइंस के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर आदित्य सिंह पठानिया को एक पैसेंजर पर संदेह हुआ. जो फ्लाइट कैप्टन की वेशभूषा में नजर आया. उसके पास लुफ्थान्सा एयरलाइंस के कैप्टन का आई कार्ड भी था.

वसंत कुंज का रहने वाला है शख्स

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा सूचना मिलने पर सीआईएसएफ की टीम ने उस संदेहास्पद व्यक्ति को पूछताछ की तो उसकी पहचान राजन मधुबानी के रूप में हुई. जो दिल्ली के वसंत कुंज का रहने वाला निकला.

कोलकाता से सिलवाई थी वर्दी

जब एयरपोर्ट पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसने कोलकाता से वर्दी सिलवाई थी और नेम प्लेट बनवाई थी. वो 15 बार इस तरह नकली वर्दी में सफर कर चुका है. इससे उसे जल्दी एयरपोर्ट के अंदर जाने और बाहर निकलने में सुविधा मिलती थी. उसका कोलकाता में ऑफिस भी है, जहां से वो कम्पनी को कॉरपोरेट ट्रेडिंग की ट्रेनिंग देता है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details