दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड पर 20 परसेंट कैश बैक का ऑफर देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 6 लोग हिरासत में

पुलिस के अनुसार पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके के स्टेट बैंक नगर में रहने वाली एक महिला ने 16 दिसंबर को साइबर थाना में चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि क्रेडिट कार्ड मैं कैशबैक का लालच देकर उनसे ठगी की गई है.

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

By

Published : Dec 24, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी जिले के साइबर थाना की पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश करके छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. गैंग के सदस्य 20% कैशबैक का ऑफर देकर लोगों को ठगते थे. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से 8 स्मार्ट फोन, चार वायरलेस लैंडलाइन फोन, लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार, बबलू कुमार के रूप में हुई है, जबकि इस कॉल सेंटर से कॉल करने वाली चार युवतियों को बाउन डाउन किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके के स्टेट बैंक नगर में रहने वाली एक महिला ने 16 दिसंबर को साइबर थाना में चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि क्रेडिट कार्ड मैं कैशबैक का लालच देकर उनसे ठगी की गई है. उनसे कहा गया था कि हर खरीदारी पर उन्हें 20 परसेंट कैशबैक मिलेगा और इसके लिए उन्हें अलग से चार्ज पे करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः BF7 Alert: Ghaziabad में हर सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, स्कूल-ऑफिस को CMO ने जारी की एडवाइजरी

जिस नंबर से कॉल आई थी, उन्होंने एक लिंक भेजा और साढ़े सात हजार के आसपास अमाउंट मंगवाए. लेकिन बाद में कोई कैशबैक नहीं मिला. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में एसएचओ संदीप पवार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश, हेड कांस्टेबल अनिल, महेंद्र और कांस्टेबल अंकित की टीम ने छानबीन शुरू की.

टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पुलिस ने मामले का पता लगाया और फिर पुलिस टीम ने शकूर बस्ती इलाके में छापा मारकर अरोन इंटरप्राइजेज के नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. वहां से 6 लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिनमें से चार युवतियां थीं, जो कॉल करती थीं.

कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, कहा- टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर पर दें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details