दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मादीपुर: निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, मुफ्त हुई आंखों की जांच

मादीपुर के इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी जोन के चैयरमैन कैलाश सांकला द्वारा 127वां नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. वहीं 100 से ज्यादा लोगो की आंखों की मुफ्त जांच की गई.

sdasd
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

By

Published : Nov 29, 2019, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में स्वयंसेवी संस्था और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी जोन के चैयरमैन कैलाश सांकला द्वारा 127वां नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 100 से ज्यादा लोगो की आंखों की मुफ्त जांच की गई. साथ ही लोगों को दवा और चश्मे भी दिए गए.

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

मोतियाबिंद मुक्त दिल्ली अभियान

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में हमेशा की तरह इस बार भी मोतियाबिंद मुक्त दिल्ली अभियान के तहत 127वां नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों का चेकअप करवाया. इस शिविर में नेत्रो की अलग-अलग तरह से जांच की गई और जरूरत मंदो को निशुल्क चश्मे और दवाईयां भी दी गईं.

कैलाश सांकला ने बताया कि इस नेत्र शिविर में कई ऐसे लोग भी पहुंचे जिनकी आंखों के ऑपरेशन की जरूरत है. साथ ही ECG की भी व्यवस्था की गई थी. इस शिविर में आंख की जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में आंखों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता की कमी है.

ऐसे में इस तरह के शिविरों के आयोजन की आवश्कता है. जिससे लोग स्वस्थ रह सकें और अपनी आंखों के प्रति जागरूक हो.वहीं, कैलाश सांकला ने बताया कि ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरु किया गया था.

तभी से लगातार इस शिविर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. जिसमें इलाके के सैकड़ों बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details