नई दिल्लीःउत्तरीदिल्ली के सदर बाजार के कुतुब रोड की पार्किंग एरिया में ब्लास्ट होने की सूचना मिली है. धमाका होते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फायर कंट्रोल रूम को शाम साढ़े 6 बजे सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक घटना में एक शख्स घायल हुआ है जिसकी पहचान गुलाब के तौर पर हुई है. उसे हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इसमें चार लोग घायल हुए हैं. (one injured in blast in Sadar Bazar)
फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर फायर की दो गड़ियां भेजी गई हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर हादसा स्ट्रक्चर कोलैप्स होने की वजह से हुआ है, जिसकी वजह से जोर का धमाका हुआ. इस बात की जांच की जा रही है कि सिलेंडर ब्लॉस्ट हुआ है या फिर स्ट्रक्चर गिरने से धमाका हुआ ?
डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक अभी एक घायल हुआ है और जांच के बाद पता चलेगा की ब्लास्ट किन कारण से हुआ. वहीं दुकानदारों का कहना है कि ब्लास्ट जबरदस्त था और दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी थी. दुकानदारों के मुताबिक तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर थी, जिसकी बाद में मौत हो गई.