नई दिल्लीःआउटर दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के विकास नगर स्थित एक घर के अंदर बने बेसमेंट में धमाका हो गया. धमाका इतना तेज हुआ कि बेसमेंट के ऊपर बने ग्राउंड फ्लोर पर रखा सामान पूरी तरह से तितर-बितर हो गया. हादसे में घर में मौजूद शख्स बुरी तरह झुलस गया. वहीं इस धमाके की आवाज सुनकर काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. (Explosion in a house in Delhi Ranhola area)
छानबीन के दौरान बेसमेंट से करीब तीन एलपीजी सिलेंडर बाहर निकाले गए, लेकिन इसमें कोई सिलेंडर नहीं फटा. मौके पर क्राइम टीम भी आई और तफ्तीश में जुट गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट तो नहीं हुआ, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में काफी दूर तक आवाज सुनाई दी. वहीं, इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि पहले तो जोरदार धमाका हुआ और फिर अचानक आग लग गई. हालांकि आग कुछ देर बाद बुझा ली गई. मौके पर फायर विभाग की तरफ से दो गाड़ियां आई.