दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीर सपूतों की याद में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का आयोजन - ETV bharat samachar

डीएमआरसी ने देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों की याद में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अनोखी प्रदर्शनी लगाई. यह लगभग 100 फीट लंबी है और इसमें 13 पैनल लगे हुए हैं. प्रदर्शनी में शहीदों के साथ-साथ मेट्रो के बारे में भी काफी जानकारियां दी गई हैं.

शहीदों की याद में रजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी
शहीदों की याद में रजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी

By

Published : Sep 11, 2022, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की तरफ से राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों की याद में एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई है. इसको लेकर मेट्रो स्टेशन से गुजरने वाले लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है. खासतौर पर युवाओं को यह खूब भा रहा है. यहां से गुजरने वाले लोग कुछ पल ठहर कर इस प्रदर्शनी को देखते हैं और शहीदों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. प्रदर्शनी में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा, महावीर चक्र विजेता कैप्टन अनुज नय्यर सहित वीरता पुरस्कार से नवाजे गए अनेक वीर सपूतों के बारे में जानकारियां यहां लगाई गई हैं.

प्रदर्शनी को देखने वाले युवाओं का कहना है कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के वीर सैनिकों के बारे में जानने का मौका मिल रहा है. इससे उनमें देश के प्रति प्रेम बढ़ता है. मेट्रो की इस पहल को युवा बहुत ही बेहतर और शानदार बता रहे हैं. युवाओं का कहना है कि यह शहीदों को एक श्रद्धांजलि है.

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का आयोजन

पिंक लाइन मेट्रो के राजौरी गार्डन स्टेशन पर डीएमआरसी ने अनोखी प्रदर्शनी लगाया है जो लगभग 100 फीट लंबी है. इसमें 13 पैनल लगे हुए हैं. प्रदर्शनी में शहीदों के साथ-साथ मेट्रो के बारे में भी काफी जानकारियां दी गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details