नई दिल्ली: चाणक्य प्लेस में जरूरत की चीजों के लिए जनरल स्टोर पर काफी भीड़ देखने को मिली. इस भीड़ को देखते हुए दुकान के मालिक ने ग्राहकों को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने के लिए कहा. दुकान के बाहर लगी भीड़ को सड़क पर एक-एक सर्कल बनाकर खड़ा किया. ग्राहकों ने एक-दूसरे से कुछ मीटर की दूरी बना ली.
लोगों ने बनाई एक-दूसरे से दूरी
दिल्ली में कर्फ्यू लगने के बाद अलग-अलग इलाकों में भी इस तरह की भीड़ देखी गई लेकिन भीड़ में भी सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाए रखने का नजारा वेस्ट दिल्ली के चाणक्य प्लेस में ही देखने को मिला. जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल कर जरूरी सामान की खरीददारी भी कर सके और उन्हें वायरस के संक्रमण फैलने का कोई खतरा भी न हो.