नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के बिन्दा पुर इलाके में वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उसका वोट किसी दूसरी पार्टी को चला गया. जिस पर महिला वोटर भड़क गई. उसने इसकी लिखित शिकायत भी दी है.
महिला मतदाता का आरोप है कि उसने वोट डालने से पहले ही पीठाधिकारी से पूछा था कि आपकी मशीन ठीक है, पीठाधिकारी ने उनकी बात को मज़ाक में लिया. लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उनका वोट बीजेपी को चला गया जबकि वो कांग्रेस को वोट दे रही थी.
बुजुर्ग महिला वोटर ने लगाए ईवीएम गड़बड़ी के गंभीर आरोप इस पर महिला समझ गई कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी.
महिला ने बताया कि उसने इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा को भी फोन किया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला से लिखित में शिकायत ली गई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बुजुर्ग महिला का ये भी आरोप है कि उसने कांग्रेस को वोट किया लेकिन लाइट भाजपा प्रत्याशी के सामने की जली.
महिला का ये भी कहना है कि जिस पोलिंग बूथ पर वो वोट डालने गई थी, वहां फर्जीवाड़ा करके कुछ युवकों की उंगली पर निशान लगाया गया था.
महिला के आरोपों की जांच की जा रही है
महिला के मुताबिक पुलिस ने पहले मामले में असमर्थता जताई लेकिन बाद में कांग्रेस प्रत्याशी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई.