आने वाले राउंड में सुधार कर बहुमत का आंकड़ा छू सकती BJP: राजीव बब्बर - दिल्ली इलेक्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने शुरू हो गए है. इसी बीच तिलक नगर विधानसभा से 'आप' प्रत्याशी जरनैल सिंह बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर से आगे चल रहे है. देखिए राजीव बब्बर का क्या कहना है.
![आने वाले राउंड में सुधार कर बहुमत का आंकड़ा छू सकती BJP: राजीव बब्बर etv bharat interview with bjp candidate rajeev babbar from tilak nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6032964-thumbnail-3x2-junki.jpg)
ईटीवी भारत ने की बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर से खास बातचीत
नई दिल्ली:तिलक नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर से आगे चल रहे हैं. चार राउंड समाप्त हो चुके है. और लगातार उनकी बढ़त बनी हुई है. आइए सुनते इस पर बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर ने क्या कहा.
ईटीवी भारत ने की बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर से खास बातचीत