दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ रही बिजली की खपत, 7000 मेगा वाट तक पहुंच सकती है मांग - delhi electricity demand rises

1 जून को बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई जो कि 6462 मेगावाट थी, शाम 4:00 बजे के बाद मौसम थोड़ा नरम हुआ तो बिजली की मांग में 580 मेगावाट गिरावट दर्ज की गई जोकि 5882 मेगावाट थी.

बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली में बढ़ रही बिजली की खपत, 7000 मेगा वाट तक पहुंच सकती है मांग

By

Published : Jun 2, 2019, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 29 मई को दिल्ली में बिजली की खपत 6011 मेगावाट तक पहुंच गई थी. हालांकि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की मांग 7000 मेगावाट तक पहुंच सकती है.

बढ़ रही बिजली की मांग
दिल्ली की तपा देने वाली गर्मी में ठंडक पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं, जिससे दिल्ली में बिजली की खपत आसमान छू रही है. 29 मई को दिल्ली में बिजली की खपत 6011 मेगावाट रिकॉर्ड की गई, जबकि 10 मई 2019 को दिल्ली में बिजली की मांग 5985 मेगावाट थी, जो कि साफ तौर पर दर्शाता है कि तापमान में हो रही बढ़ोतरी का असर बिजली की मांग पर पड़ रहा है.

1 जून को दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी
हालांकि 1 जून को बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई जो कि 6462 मेगावाट थी, शाम 4:00 बजे के बाद मौसम थोड़ा नरम हुआ तो बिजली की मांग में 580 मेगावाट गिरावट दर्ज की गई जोकि 5882 मेगावाट थी.

दिल्ली में बढ़ रही बिजली की खपत

जिस तरह से दिल्ली का पारा ऊपर चढ़ रहा है उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि दिल्ली में बिजली की खपत 7000 मेगावाट तक पहुंच सकती है. हालांकि बिना किसी रुकावट के दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां राजधानी को पर्याप्त बिजली मुहैया करा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details