नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 29 मई को दिल्ली में बिजली की खपत 6011 मेगावाट तक पहुंच गई थी. हालांकि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की मांग 7000 मेगावाट तक पहुंच सकती है.
बढ़ रही बिजली की मांग
दिल्ली की तपा देने वाली गर्मी में ठंडक पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं, जिससे दिल्ली में बिजली की खपत आसमान छू रही है. 29 मई को दिल्ली में बिजली की खपत 6011 मेगावाट रिकॉर्ड की गई, जबकि 10 मई 2019 को दिल्ली में बिजली की मांग 5985 मेगावाट थी, जो कि साफ तौर पर दर्शाता है कि तापमान में हो रही बढ़ोतरी का असर बिजली की मांग पर पड़ रहा है.