नई दिल्ली:राजधानी के तिलक नगर इलाके में सोमवार रात बिजली के खंभे पर अचानक आग लग गई. जिस बिजली के खंभे पर आग लगी थी वह मुख्य पर सड़क था. इसके चलते वहां से लोगों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित हुई. इस दौरान आग ने पास के पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया.
इस बीच स्थानीय लोगों ने भी अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझने की बजाए और तेजी से फैलने लगी. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी, जिसपर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और खंभे पर लगी आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई और लोगों ने इसकी जानकारी बीएसईएस राजधानी को दी, जिसके बावजूद मंगलवार सुबह तक बिजली बहाल नहीं की जा सकी थी. वहीं आग लगने से किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है.