दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU के भारती कॉलेज में चुनाव प्रचार जोरों पर - election in bharti college

दिल्ली विश्वविद्यालय के भारतीय कॉलेज में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यहां कोरोना के कुल दो साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए छात्राएं चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरार सहित कुल 21 पद खाली हैं, जिनके लिए चुनाव होने हैं.

e
e

By

Published : Jan 19, 2023, 5:52 PM IST

भारती कॉलेज में चुनाव प्रचार शुरू

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के भारतीय कॉलेज में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां 20 जनवरी को चुनाव होने हैं. इसके लिए छात्राओं के बीच जबरदस्त टक्कर शुरू हो गई है और अपनी-अपनी जीत के लिए छात्राएं कॉलेज में जमकर चुनाव प्रचार में जुटी है. कॉलेज के भीतर जगह-जगह प्रत्याशियों के हाथ से बने बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. कहीं कोई छात्राओं के साथ मीटिंग कर रहा है तो कोई जनसभा.

दरअसल, कोरोना के कारण यहां बीते दो सालों से छात्र राजनीति का चुनाव नहीं हो पाया था. इस बार हालात अच्छे होने के कारण चुनाव को लेकर छात्राओं में जबरदस्त जोश है. यहां प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरार और अलग-अलग तीनों सेमेस्टर के तीन रिप्रेजेंटेटिव के पद शामिल हैं. ऐसे में इन पदों पर उतरने वाली छात्राओं के मुद्दे भी अलग-अलग हैं. कोई अपने कॉलेज की कई अव्यवस्थाओं को बदलना चाहती हैं, तो कोई जीत कर आने के बाद कॉलेज की पहचान को अव्वल दर्जे पर ले जाना चाहती हैं. वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल का भी कहना है कि 2 साल बाद होने वाले इस चुनाव को लेकर छात्रों में जबरदस्त जोश है और उस को लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें:Wrestler Protest: आप सांसद सुशील गुप्ता और सीपीआई नेता वृंदा करात ने दिया खिलाड़ियों का समर्थन

दरअसल, भारती कॉलेज दिल्ली के कुछ अन्य कॉलेजों में शामिल है, जहां चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं होता, क्योंकि यह कॉलेज डूसू से एफिलिएटिड नहीं है. बावजूद इसके यहां के चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि किसी भी पार्टी से जुड़े बिना भी इनका जोश उनसे कहीं अधिक है. इस चुनाव में तीनों सेमेस्टर के बच्चे वोट कास्ट करेंगे.

इसे भी पढ़ें:'पॉक्सो एक्ट' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details