दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी इलाके में बुजुर्ग महिला व बच्ची को कुत्ते ने काटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - बुजुर्ग महिला व बच्ची को कुत्ते ने काटा

Dog bite case: दिल्ली में एक बार फिर कुत्ते के काटने का मामला सामने आया. घटना विकासपुरी विधानसभा की है, जहां बुजुर्ग महिला व एक छोटी बच्ची को कुत्ते ने काट लिया है.

विकासपुरी इलाके में बुजुर्ग महिला व बच्ची को कुत्ते ने काटा
विकासपुरी इलाके में बुजुर्ग महिला व बच्ची को कुत्ते ने काटा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:25 PM IST

विकासपुरी इलाके में बुजुर्ग महिला व बच्ची को कुत्ते ने काटा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन पालतू डॉग व स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला विकासपुरी विधानसभा इलाके से सामने आया है, जहां एक ही दिन बुजुर्ग महिला व एक बच्ची को कुत्ते ने काट लिया. दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात स्थानीय लोगों का डरा रही है.

विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर में कुत्तों के खौफ से आसपास के लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दर्जन भर से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है. इस घटना में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल हैं. वहीं, सोमवार को एक ही दिन कुत्ते ने बुजुर्ग महिला के साथ-साथ एक बच्ची को काट लिया. कुत्ते के काटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कॉलोनी की गली से बुजुर्ग महिला जा रही है. गली में कई कुत्ते बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, पहले एक कुत्ता अचानक भाग कर आता है और महिला के पैर में काट लेता है. इस दौरान वह जमीन पर गिर जाती हैं. इसी बीच दूसरा कुत्ता आता है, वह बुजुर्ग महिला के हाथ में काट लेता है. तभी गली में मौजूद लोग दौड़कर आते हैं और बुजुर्ग महिला को उठाते हैं. बाद में महिला को डीडीयू अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया.

कुत्तों ने एक छोटी सी बच्ची पर हमला किया: वहीं, दोपहर होते-होते फिर इसी गली में कुत्तों ने एक छोटी सी बच्ची पर हमला कर दिया. उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्ची गली में चली जा रही है. अचानक गली में बैठा कुत्ता उस पर हमला कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details