नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सादगी के साथ ईद मनाया गया. कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई और लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर ईद मनाई. वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदेश के सभी मुस्लिम इलाको में सख्ती बरती, ताकि लोग घरों से बाहर नहीं निकले.
प्राशसन ने पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड गाइडलाइंस के अनुसार घर पर रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी, जिसका पालन भी किया गया. इसी बीच दिल्ली पुलिस लगातार मुस्लिम इलाकों में अनाउंसमेंट लोगों का जागरूक करने काम किया और सोसल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.