नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान अच्छी तरह अपनी ड्यूटी और कर्तव्य निभाने के साथ जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने वाले 25 पुलिसकर्मियों को द्वारका जिला डीसीपी ऑफिस में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीसीपी एन्टो अल्फोंस के साथ एसीपी राजेंद्र सिंह भी मौजूद है और एक-एक कर पुलिसकर्मियों को मंच पर बुलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र और कैश रिवॉर्ड के साथ सम्मानित किया जा रहा है. इन 25 पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल से लेकर हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई तक शामिल हैं.
बेहतर काम करने के लिए पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित बेहतर काम करने पर मिला सम्मान
डीसीपी ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अच्छा काम किया लेकिन इसमें कुछ पुलिस स्टाफ ऐसे थे, जिन्होंने आराम की परवाह न करते हुए दिन-रात हर जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई और अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. ऐसे ही पुलिस स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए थे लेकिन इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और डट कर अपनी ड्यूटी करते रहे ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें.