दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: हरियाणा बोर्डर से सटे छोटे रास्ते को भी पुलिस ने किया बंद - लॉकडाउन

द्वारका और हरियाणा बॉर्डर के कुछ रास्ते ऐसे भी हैं जो छोटे-छोटे बॉर्डर वाले रास्ते हैं. अक्सर इन्हीं रास्तों से होकर लोग चोरी छुपे हरियाणा से दिल्ली के अंदर आ जाते हैं. इसी को रोकने के लिए द्वारका पुलिस ये कदम उठाया है.

Dwarka Police closed the small road near Haryana Border
द्वारका: हरियाणा बोर्डर से सटे छोटे रास्ते को भी पुलिस ने किया बंद

By

Published : Mar 26, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के बॉर्डरों को भी सील किया गया है. द्वारका जिले से सटे हरियाणा के छोटे-छोटे बॉर्डर वाले रास्तों पर भी पुलिस की सख्ती देखी जा रही है. बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर जेसीबी से खुदाई भी शुरू कर दी है. जिससे की लोग बॉर्डर पार न कर सकें.

द्वारका और हरियाणा बॉर्डर



छोटे-छोटे रास्तों अंदर आने की कोशिश करते है लोग

द्वारका और हरियाणा बॉर्डर के कुछ रास्ते ऐसे भी हैं जो छोटे-छोटे बॉर्डर वाले रास्ते हैं. अक्सर इन्हीं रास्तों से होकर लोग चोरी छुपे हरियाणा से दिल्ली के अंदर आ जाते हैं. इसी को रोकने के लिए द्वारका पुलिस ये कदम उठाया है. पुलिस ने तर्क देते हुए बताया कि इन रास्तों को खोदने के बाद लोग मेन बॉर्डर वाले रास्ते से ही आ सकेंगे वो भी जिन्हें अनुमति होगी.

छोटे रास्ते को भी पुलिस ने किया बंद


छुपकर दाखिल हो रहे थे लोग

बता दें कि कोरोना के चलते दिल्ली सरकार के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर को सील कर दिया है, लेकिन फिर लोग चोरी छुपे दिल्ली के अंदर दाखिल होने की कोशिश रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ऐसा कदम उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details