नई दिल्लीः द्वारका जिला के पीओ एंड जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने टशनबाजी में पड़ोसी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे वांटेड भगोड़ा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अजय उर्फ हरिया के रूप में हुई है. यह मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. यह पहले से दिल्ली के डाबड़ी और बिंदापुर थाना के 4 मामलों में शामिल रहा है. इनमें से दो मामले मर्डर के हैं. मर्डर के जिस मामले में इसकी तलाश थी, वह इसने पिछले साल बिंदापुर इलाके में अंजाम दिया था और तब से वह पकड़ा नहीं गया था.
दिल्ली पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. वह लगातार ठिकाना बदलकर छुप रहा था. द्वारका कोर्ट ने भी इसे मर्डर के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्षधन ने एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में जेल बेल की टीम को इस वांटेड को पकड़ने के लिए लगाया था. इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, देवेंद्र, हेड कांस्टेबल मुकुल, लेडी हेड कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल कुलवंत, रोहित प्रधान, विशु और अंकुर की टीम टेक्निकल सर्विसलांस की मदद से इसके बारे में पता लगाना शुरू किया. उसी छानबीन के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को एक सूचना मिली कf बिंदापुर के मर्डर के मामले में वांटेड हरिया दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रहकर अपना ठिकाना बदल रहा है.