नई दिल्ली:द्वारका में पानी की बढ़ती समस्याओं को लेकर सोमवार को द्वारका फोरम ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग में द्वारका फोरम ने अपनी समस्याओं को लिखित तौर पर पत्र के जरिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को बताया जिस पर दिल्ली जल बोर्ड ने ये भरोसा दिया है कि वे इन सभी समस्याओं पर ध्यान देंगे और उसे जल्द से जल्द ठीक करेगी.
द्वारका फोरम और दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग दिल्ली जल बोर्ड को बताई पानी की समस्याएं
इस मीटिंग में द्वारका फोरम ने पानी सप्लाई करने की टाइमिंग, सप्लाई के दौरान पानी का लो प्रेशर, जंग लगी हुई पानी की पाइप और जाम पड़ी हुई पानी की पाइपों के बारे में दिल्ली जल बोर्ड को बताया. इसके सिवाय दिल्ली जल बोर्ड पर द्वारका फोरम ने यह भी तय किया कि वो साथ मिलकर पानी की अन्य समस्याओं को जानने के लिए द्वारका में सर्वे करेंगे.
समस्याओं पर ध्यान देने का किया वादा
इस मीटिंग में आए दिल्ली जल बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जोनल रिवेन्यू ऑफिसर ने द्वारका फोरम से वादा किया कि इन सभी समस्याओं पर ध्यान देंगे और और द्वारका वासियों के जीवन बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.