दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्लफ्रैंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए बन गए स्नैचर, पुलिस ने किया अरेस्ट - ETV BHARAT

द्वारका डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वालो दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाशों पर पहले से लूटपाट के 8 मामले दर्ज है.

पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया अरेस्ट ETV BHARAT

By

Published : Aug 6, 2019, 1:23 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने गर्लफ्रैंड के लिए महंगे मोबाइल का शौक और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया अरेस्ट

पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए बनाई टीम
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि इलाके में बढ़ती स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में टीम बनाकर काम किया जा रहा है.
इसके लिए इंस्पेक्टर नवीन कुमार की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर रंजीव त्यागी, एएसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, राज कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप, जगदीश, और सुमित की टीम का गठन किया गया.

ट्रैप लगा कर किया गिरफ्तार
टीम को मिली एक सूचना के तहत दो स्नैचरों को दादा देव हॉस्पिटल डाबरी के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से पुलिस ने इनके पास से 3 महंगे मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि जब दोनों बदमाश जा रहे थे, तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, पर बदमाश रुके नहीं और भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे नाकाम रहे और पकड़े गए.

पहले से दर्ज है लूटपाट के 8 मामले
पूछताछ करने पर इन्होंने पुलिस को बताया कि ये दोनों अभी कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आए है. गर्लफ्रैंड के लिए महंगे मोबाइल लेने और नशे की लत को पूरा करने के लिए ये लोग स्नैचिंग करते थे. साथ ही इन्होंने ये भी बताया कि इनके ऊपर पहले से लूटपाट के 8 मामले दर्ज है, जिसकी वजह से ये जेल भी जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details