दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जाकर दादा-पिता से मिले दुष्यंत चौटाला, बताए राजनीतिक हालात - तिहाड़

हरियाणा चुनाव के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पहली बार तिहाड़ जेल में अपने दादा और पिता से मिलने पहुंचे.ये मुलाकात कुछ घंटों तक चली.

तिहाड़ जाकर दादा और पिता से मिले दुष्यंत चौटाला

By

Published : Oct 25, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव में 10 सीट जीतने वाले जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को तिहाड़ जेल में अपने पिता अजय चौटाला से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने राजनीतिक हलचल को लेकर अपने पिता से बातचीत की. हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद उनकी दादा ओम प्रकाश चौटाला और पिता अजय चौटाला से पहली मुलाकात थी. ये मुलाकात कुछ घंटों तक चली.

तिहाड़ जाकर दादा और पिता से मिले दुष्यंत चौटाला

चुनाव के बाद पहली मुलाकात
पश्चिमी दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर 2 में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला से मिलने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा और पिता से हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद यह पहली बार मुलाकात की. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि इस मुलाकात में परिवार के तीनों सदस्य ने आगे की राजनीतिक रणनीतियों पर विचार विमर्श भी किया है.

इल दौरान तिहाड़ जेल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया. कई घंटों के इंतजार के बाद दुष्यंत चौटाला हरियाणा नंबरों की कई लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 पर पहुंचे. ऐसे में सिर्फ हरे रंग की दुष्यंत चौटाला की गाड़ी को ही जेल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला तिहाड़ जेल के मुख्यालय के अंदर गए और अपने दादा और पिता से मुलाकात की.

Last Updated : Oct 25, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details