नई दिल्ली:लॉकडाउन से पहले दुर्गा चौक से शीशमहल वाटिका का नाला बनाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था. इस खुले नाले में कई लोग गिरकर घायल हो चुके थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस नाले को जल्द से जल्द बनाया जाए. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब नाले का निर्माण पूरा हो चुका है और स्थानीय लोगों में खुशी है.
नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हुई
दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया नाले का निर्माण कार्य पूरा होने से हम लोग बहुत खुश हैं. कॉलोनी की गली में पानी भर जाता था जिससे मच्छर मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बना हुआ था. अब इस नाला बनने से कॉलोनी का पानी निकलेगा. जब सड़कों और गली में पानी नहीं जमा होगा तो लोग बीमारियों से भी बचेंगे. विधायक ऋतुराज ने बहुत बढ़िया काम किया है. दुर्गा चौक से इतवार बाजार रेलवे लाइन तक सड़क बन गई. अब नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हो गई. हम सभी दुकानदार विधायक ऋतुराज का धन्यवाद करते हैं. पिछले 8 महीने से नाले का काम रुका हुआ था. 300 मीटर लंबा नाले का निर्माण हुआ है. एक महीने का समय दिया था, 23 दिन में ही आरसीसी का नाला बनकर तैयार हो गया.