नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी दिल्ली पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में पिछले कई दिनों से पानी के पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से लाखों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. जिसकी तरफ दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की नजर तक नहीं पड़ रही है. ऐसे में पानी की बर्बादी के साथ-साथ इलाके में सड़कों पर पानी बह रहा है. जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
नांगलोई: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से भारी मात्रा में पानी हो रहा बर्बाद - water wasted in Nangloi
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. जहां नांगलोई नजफगढ़ रोड पर पाइप लाइन से पिछले 1 हफ्ते से पानी लीकेज हो रहा है. जिससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो चुका है. लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
नांगलोई इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से भारी मात्रा में हो रहा पानी बर्बाद
पानी से सड़कों की खराब होने का डर
वहीं बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि नांगलोई नजफगढ़ रोड की रिपेयरिंग अभी कुछ महीने पहले ही कराई गई थी. लेकिन इस जलभराव के कारण सड़कों के जल्दी खराब होने का डर है.