दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में कई जगहों बस शेल्टर नहीं होने से सवारी परेशान - Tilak Nagar West Delhi

वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर, सुभाष नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, वाली नगर, रमेश नगर, मोती नगर जैसे दर्जनों ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को मुख्य सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि धूप और बारिश से बचने के लिए कहीं बस स्टैंड नजर नहीं आता.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 7:08 PM IST

पश्चिमी दिल्ली में कई जगहों बस शेल्टर नहीं होने से सवारी परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार भले ही राजधानी की सड़कों को बेहतर बनाने की बात कह रही हो... डीटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल करने की बात कह रही हो लेकिन सरकार बसों में सफर करने वाली सवारियों के लिए जगह-जगह बस शेल्टर तक मुहैया नहीं करवा पा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई ऐसी जगहें है जहां बसों को रोकने के लिए स्टॉप तो बना दिया गया है लेकिन वहां बस स्टैंड के तौर पर महज खंभे पर लटका बोर्ड है, जिस पर उस रूट से गुजरने वाली अलग-अलग डीटीसी की बसों के नंबर लिखे हैं.

लेकिन बस स्टैंड या बस शेल्टर कहीं नजर नहीं आता. लोगों को खुले आसमान के नीचे धूप में बसों का इंतजार करना पड़ता है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बस का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि यह सरकार की लापरवाही है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

पिछले दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ नई बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया गया है लेकिन इन बसों में सफर करने वाली सवारियों की सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली में कई जगहों पर बस शेल्टर नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का


अगर वेस्ट दिल्ली की बात करें तो यहां के तिलक नगर, सुभाष नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, वाली नगर, रमेश नगर, मोती नगर जैसे दर्जनों ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को मुख्य सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि धूप और बारिश से बचने के लिए कहीं बस स्टैंड नजर नहीं आता.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली, ED ने पहली बार CM केजरीवाल का लिया नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details